रुद्रपुर के नामी अमृत अस्पताल में अब जल्द ही गाजियाबाद के वैशाली स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रख्यात चिकित्सक डॉ मनोज सिंघल किडनी रोग से जुड़े मरीजों को देखेंगे….गाजियाबाद के नामी मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली के नेफ्रोलॉजी एवं किडनी ट्रांसप्लांट मेडिसिन के डायरेक्टर डॉक्टर मनोज सिंघल ने इस बात की जानकारी बीते बुधवार को रुद्रपुर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों को दी….हम आपको बता दें कि मनोज सिंघल ने भी प्रतिष्ठित किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ से ही डॉ रंजीत गिल के साथ एमबीबीएस की पढ़ाई की है….
डॉ मनोज सिंघल ने बताया कि अमृत अस्पताल और मैक्स हॉस्पिटल वैशाली के तत्वाधान में अब महीने में एक दिन अमृत अस्पताल में किडनी से जुड़े मरीजों के लिए ओपीडी सेवा शुरू की गई है और प्रत्येक महीने के तीसरे बुधवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक वो डॉक्टरों की टीम के साथ किडनी से जुड़े रोगियों को देखेंगे… मैक्स हॉस्पिटल द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में अमृत अस्पताल के MD एवं नामी सर्जन डॉक्टर रणजीत सिंह और उनके बेटे डॉक्टर अमृत पाल सिंह भी मौजूद रहे।
**रुद्रपुर:अब किडनी रोग से जुड़े मरीजों को अमृत अस्पताल में मिलेंगी मैक्स हॉस्पिटल वैशाली के विशेषज्ञ डिक्टरों की सेवाएं**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on