जी हां,रुद्रपुर जिला मुख्यालय में तैनात जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा को आज एक शराब कारोबारी से रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने जिला आबकारी अधिकारी के कार्यालय से ही गिरफ्तार कर लिया से ही गिरफ्तार कर लिया है…फिलहाल रुद्रपुर के जिला आबकारी कार्यालय में विजिलेंस की टीम गिरफ्तार जिला आबकारी अधिकारी से गहन पूछताछ कर रही है….हम आपको बता दें कि अशोक मिश्रा इससे पूर्व में नैनीताल और हरिद्वार के जिला आबकारी अधिकारी के पद पर भी तैनात रह चुके हैं….उधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अशोक मिश्रा के काशीपुर स्थित आवास और ओमेक्स स्थित आवास के साथ ही अशोक मिश्रा के बैंक में मौजूद सभी लॉकर्स और खातों की जांच भी विजिलेंस की टीम ने शुरू कर दी है।
**रुद्रपुर:जिला आबकारी अधिकारी को रिश्वत लेते विजिलेंस ने किया गिरफ्तार**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on