राज्य के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के CM के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ मिशन को अमलीजामा पहनते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस अब तक कई नशा तस्करों को मुठभेड़ के दौरान सबक सीख चुकी है …इसी क्रम में पुलिस ने बीते 28 दिसंबर को नानकमत्ता के बिसौटा गांव के रहने वाले कुख्यात नशा तस्कर सुखविंदर उर्फ बिट्टू को एनकाउंटर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया था और आज जिले के SSP के निर्देश पर पुलिस में ग्राम बिसौटा को छावनी में तब्दील कर गांव के संदिग्ध घरों में डॉग स्क्वायड की मदद से व्यापक तौर पर तलाशी अभियान चलाया…
इस दौरान मौके पर CO खटीमा,SO नानकमत्ता सहित कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ ही एक प्लाटून महिला PAC भी मौजूद रही…इस दौरान पुलिस टीम ने कई संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया…साथ ही पुलिस टीम ने गांव में रहने वाले संदिग्ध लोगों को यह चेतावनी भी दी कि अगर कोई भी व्यक्ति नशे की तस्करी में लिप्त मिलता है तो उसके खिलाफ भविष्य में सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाएगी …
उधर पुलिस के इस नए रूप को देखकर फिलहाल नानकमत्ता के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले अराजक तत्वों में हड़कंप मच गया है और खासतौर पर नशा तस्करी के कारोबार से जुड़े लोग अब यह तौबा कर रहे हैं कि उनका पुलिस टीम से कभी आमना सामना ना हो जाए क्योंकि अब सबको पता है कि अगर नशा तस्कर और अपराधियों का अगर पुलिस टीम से सामना हुआ तो निश्चित तौर पर यूपी के “ठोको पुलिस” की तर्ज पर जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन लंगड़ा” को चरितार्थ करते हुए जिला पुलिस कम से कम नशा तस्करों का एक टांग का परमानेंट इलाज तो कर ही देगी…

जनपद में जिस तरह से पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में आक्रामक होकर नशा तस्करों और अपराधियों के खिलाफ व्यापक पैमाने पर अभियान चला रही है उससे जिले में सक्रिय रहने वाले कई अपराधी एक तरफ जहां अपनी जान की सलामती के लिए भूमिगत हो गए हैं,वहीं दूसरी तरफ दर्जनों की संख्या में नशा तस्कर और अपराधी अब हल्द्वानी उप कारागार में विश्राम कर रहे हैं।











