ऊधमसिंहनगर जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक रोहिला और सचिव कौस्तुभ मिश्र ने आज अधिकारियों के साथ रुद्रपुर के काशीपुर रोड पर स्थित ग्राम बागवाला में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे आवासों का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए…उधर उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण अभिषेक रोहिला ने पीएम आवास योजना का कार्य करने वाली कार्यदायी संस्था को निर्धारित समय के अंदर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिए ताकि जल्द से जल्द लाभार्थियों को पीएम आवास योजना का लाभ मिल सके…
अभिषेक रोहिला ने पीएम आवास योजना के निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों यह भी निर्देश दिए कि वो प्रोजेक्ट का नियमित अनुश्रवण करने के साथ-साथ स्थलीय निरीक्षण भी करें साथ ही साथ निर्माण कार्यों से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं जैसे सड़क,विद्युतीकरण,पार्क,सीवर, बाउंड्रीवॉल और पानी के कनेक्शन से जुड़े कार्यों का भी समय-समय पर रिव्यू करते रहें…उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण ने निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों और कार्यदायी संस्था से जुड़े लोगों को यह भी साफ कहा कि संबंधित कार्यों से जुड़ी किसी भी समस्या का आपसी समन्वय से शीघ्र समाधान करने का कार्य भी करें…
हम आपको बता दें कि रुद्रपुर के ग्राम बागवाला में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 180 करोड रुपए की लागत से चार मंजिल के 23 ब्लॉकों में कुल 1872 आवासों का निर्माण होना है और अब तक 216 आवास का निर्माण हो चुका है….हम आपको यह भी बता दें कि ग्राम बागवाला के जिस स्थान पर प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य चल रहा है वहां से नव प्रस्तावित रुद्रपुर बाईपास की दूरी मात्र 400 मीटर दूर है।
**रुद्रपुर:जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और सचिव ने किया पीएम आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों का स्थलीय निरीक्षण**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on