आज शुक्रवार को रुद्रपुर के पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ ग्राउंड में दौड़ लगा दी,SSP ने स्वयं भी जवानों संग दौड़ लगाकर अच्छी फिटनेस के लिये पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को प्रेरित किया…इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ एसपी सिटी रूद्रपुर मनोज कत्याल,एसपी सिटी काशीपुर अभय प्रताप सिंह और CO सिटी रूद्रपुर निहारिका तोमर भी मौजूद रही…
आज रुद्रपुर पुलिस लाइन में सर्वप्रथम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली,परेड निरीक्षण के पश्चात शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ खुद भी मैदान पर दौड़ लगाई…अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के साथ दौड़ लगाने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल को ड्रिल,शस्त्राभ्यास, स्क्वाड ड्रिल और बलवा ड्रिल का अभ्यास भी करवाया…
एसएसपी ने क्वार्टर गार्द,स्टोर,परिवहन शाखा,मेस,पुलिस बैरक और पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के CO पुलिसलाइन को दिशा-निर्देश भी दिए…SSP ने पुलिस अधिकारियों और जवानों से यह साफ कहा कि “आप लोग फिट रहेंगे तो ड्यूटी में हिट रहेंगे”…
दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा अपनी फिटनेस के लिए सुर्खियों में रहते हैं,संतुलित डाइट लेने के साथ-साथ SSP खुद को फिट रखने के लिए प्रतिदिन अपने शेड्यूल के अकॉर्डिंग एक्सरसाइज भी करते हैं..फील्ड ड्यूटी पर तैनात रहने वाले पुलिसकर्मी और अधिकारियों को आज SSP मणिकांत मिश्रा ने हर हाल में फिट रहने के सख्त निर्देश भी दिए।
**रुद्रपुर:जब परेड में SSP मणिकांत मिश्रा ने खुद लगाई दौड़,पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को फिट रहने का दिया सबक**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on