बीते 11 नवंबर को पंतनगर की पॉश ओमेक्स कॉलोनी में छोटी सी कहा सुनी के बाद नामी स्कूल में पढ़ने वाले नाबालिग छात्रों के बीच हुए झगड़े में एक छात्र के बुलावे पर मौके पर पहुंचकर स्कूली छात्रों की जमकर पिटाई कर छात्रों के अपहरण का प्रयास करने वाले अपराधी तोहित बैग इन दिनों पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए भागा-भागा फिर रहा है…उधर तोहित बैग को संरक्षण देने वाला कांग्रेसी सफेदपोश “जो बताता था पुलिस को अपना सबसे खास यार,दबिश पड़ते ही छोड़कर भाग खड़ा हुआ घर बार”…जी हां,अपराधी तोहिद बैग को राजनीतिक संरक्षण देने वाले ग्राम भूरारानी का कांग्रेसी सफेदपोश पुलिस के खौफ के कारण अब अपने सूरमाओं के साथ भूमिगत हो गया हैं… दरअसल बीते देर रात लगभग 12:40 पर पुलिस टीम ने अपराधी तोहित बैग को संरक्षण देने वाले सफेदपोश कांग्रेसी नेता के ग्राम भूरारानी स्थित घर पर जब दल-बल के साथ छापा मारा तो गिरफ्तारी से बचने के लिए साहब पीछे के दरवाजे से भाग खड़े हुए…उधर अब पुलिस इस पूरे मामले में फरार चल रहे अपराधी तोहित बैग की गिरफ्तारी पर जल्द ही एक रुपए के इनाम की घोषणा भी कर सकती है…
हम आपको बता दें कि इस पूरी वारदात के मुख्य आरोपी को गिरफ्तारी से बचाने के लिए सफेदपोश कांग्रेसी नेता ने पहले तो साम दाम दंड भेद का पूरा जोर लगा दिया पर जब जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के समक्ष सफेदपोश की दाल नहीं गली और चाह कर भी कांग्रेसी नेता की एक न चली… तब थक हारकर सफेदपोश ने पुलिस के सामने यह शर्त रखी की वारदात के मुख्य आरोपी को वो पुलिस के सामने पेश तो करवा देगा पर पहले पुलिस आरोपी की फिटनेस न करने का पक्का वायदा करें पर आप तो जानते हैं कि पुलिस तो पुलिस ठहरी जो शर्तों पर तो काम करती नहीं,लिहाजा पुलिस ने सफेदपोश की एक न सुनी और उसके सभी मंसूबों पर पानी फिर गया…फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दे रही है और यही कारण है कि वारदात के मुख्य आरोपी को पुलिस के शिकंजे से बहुत ही आसानी से निकलवाने के बड़े-बड़े दावे करने वाला सफेदपोश भी डर के मारे अपने पारिवारिक सूरमाओं के साथ भूमिगत हो गया है…
दरअसल पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि वारदात में जिन दो वाहनों का इस्तेमाल किया गया था वो सफेदपोश कांग्रेसी नेता के परिजनों के ही थे और तो और पुलिस को यह भी पता चला है कि फरार चल रहे सफेदपोश ने ही छात्रों को पीटने वाले अपराधियों को भगाने में मदद की थी,लिहाजा अब पुलिस के रडार पर सफेदपोश भी आ गया है…उधर सूत्रों की माने तो पुलिस के सामने खुद को घिरता देख सफेदपोश अब वारदात के मुख्य आरोपी को बलि का बकरा बनाकर सारा ठीकरा उसके सर पर फोड़ना चाहता है ताकि खुद बहुत ही सफाई से इस पूरे मामले से बाहर निकल सके…बहरहाल इस पूरे मामले को जिले के तेज तर्रार SSP मणिकांत मिश्रा ने काफी गंभीरता से लिया है और खुद SSP इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं इसलिए सबको यह उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास भी है कि नाबालिक छात्रों की पिटाई और अपहरण के प्रयास से जुड़े इस बेहद गंभीर मामले में SSP डिप्रेशन में आ चुके पीड़ित छात्रों को न्याय जरूर दिलाएंगे।