तराई के संस्थापक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम सुमेर शुक्ल की पुण्यतिथि के अवसर पर किच्छा तहसील के इंदिरा गांधी खेल मैदान में चल रहे चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का शुभारंभ आज उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने किया….पं.राम सुमेर शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट मैच का शुभारंभ करने से पहले वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने रुद्रपुर में स्थापित पंडित राम सुमेर शुक्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया….
इस दौरान उनके साथ हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब मालिक,भाजपा नेता भारत भूषण चुघ,राकेश सिंह,रोशन अरोड़ा और उत्तम दत्ता साहिब सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे….किच्छा के इंदिरा गांधी मैदान में आज आयोजित हुए क्रिकेट का फाइनल मैच में बिंदुखत्ता और खटीमा की टीम के बीच मैच शुरू हुआ,जिसमें टॉस जीतकर खटीमा ने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया और पहले बैटिंग करते हुए 15 ओवर में खटीमा की टीम ने 155 रन बनाए….
उधर बाद में बल्लेबाजी के दौरान बिंदुखत्ता की टीम ने 6 विकेट खोकर 14.2 ओवरों में ही 156 रन के लक्ष्य को प्राप्त कर जीत हासिल कर ली….मैच के समापन के बाद मैन ऑफ द मैच बिंदुखत्ता किनटीम के खिलाड़ी छोटू और मैन ऑफ द सीरीज बिंदुखत्ता के कप्तान राजू को दिया गया….कार्यक्रम के समापन से पूर्व वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी को टूर्नामेंट के संयोजक एवं किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला और ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश शुक्ला ने सम्मानित भी किया….
कार्यक्रम में खिलाड़ियों को संबोधित करने के दौरान कैलाश गहतोड़ी ने यह साफ कहा कि उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि उन्हें महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम सुमेर शुक्ल की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभाग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और वर्तमान पीढ़ी के युवाओं को भी पंडित राम सुमेर शुक्ला के द्वारा किए गए समाज हित के कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए….
कैलाश गहतोड़ी ने विजेता और उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ीयो को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया….इस दौरान मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता संदीप अरोरा,राकेश गुप्ता,मूलचंद राठौर,कुलदीप बग्गा,कुंदन लाल खुराना, धर्मराज जयसवाल,अंशुल गंगवाल,अमन विर्क,नंदराम प्रजापति,दिलीप सागर,मोहमद हनीफ,जितेश यादव,रोशन आर्य,मनीष मेहरा,राजदा,हिमांशु सिंह,करन,राजू सिंह,सुमित कुमार,सचिन कुमार,सतीश सिंह, मुकेश कोली, सुरेंदर चौधरी,राजेश कुमार,विशाल गुप्ता,उमेश पाल,विशाल शर्मा,अमन सिंह विर्क,सुमित कुमार,दर्शन,दर्शन सागर उपस्थित थे।
**रुद्रपुर:पं.राम सुमेर शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता टीम को उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष ने किया सम्मानित**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on